UN expresses hope that tension will reduce on India-China border through dialogue
File Photo

Loading

संयुक्त राष्ट्र: भारत (India) और चीन (China) के सैनिकों के बीच सिक्किम की सीमा (Sikkim Border) पर हाल ही में हुई झड़प के बीच संयुक्त राष्ट्र (United Nations) महासचिव एंतोनियो गुतारेस (Antonio Gutares) ने उम्मीद जतायी है कि दोनों देशों में उत्पन्न तनाव को बातचीत के जरिये कम किया जाएगा। एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

गौरतलब है कि भारत और चीनी सैनिकों के बीच 20 जनवरी को उत्तरी सिक्किम के ऊंचाई वाले नाकू ला इलाके में झड़प हुई थी। भारतीय सेना (Indian Army) ने इसे ‘‘मामूली तनातनी” बताया था। भारतीय सेना ने एक बयान में कहा था कि इसे निर्धारित दिशा-निर्देशों के तहत स्थानीय कमांडरों द्वारा सुलझा लिया गया।

संयक्त राष्ट्र प्रमुख के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने सोमवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि सीमा पर जारी तनाव बातचीत के जरिए कम हो जाए।” दुजारिक से पूछा गया था कि क्या ‘‘भारत-चीन सीमा (India-China Border) पर हुई हालिया झड़प” पर संयुक्त राष्ट्र सचिव या महासचिव कोई टिप्पणी करना चाहते हैं।