America welcomed Lakhvi's arrest, said- Now decide his accountability for role in Mumbai attack

Loading

संयुक्त राष्ट्र. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) (UNSC),की 1267 अल कायदा प्रतिबंध समिति ने घोषित आतंकवादी और मुंबई हमले (26/11 Mumbai attack) के साजिशकर्ता जकी-उर-रहमान लख्वी (Zakiur Rehman Lakhvi) को महीने में डेढ लाख पाकिस्तानी रुपये का खर्च देने की अनुमति दे दी है।

सूत्रों ने बताया कि प्रतिबंध समिति ने खर्च की राशि को इस सप्ताह मंजूरी देते हुए लख्वी के बैंक खाते से यह धन निकालने की अनुमति दी है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकवादी घोषित किए जाने के बाद से लख्वी के बैंक खाते से लेन देन पर रोक लगा दी गई थी। परिषद से मिली मंजूरी के अनुसार, लख्वी को दवाओं के लिए 45हजार, भोजन के लिए 50 हजार, जन सुविधाओं के लिए 20 हजार, वकील की फीस के लिए 20 हजार और परिवहन के लिए 15 हजार रुपये निकालने की अनुमति होगी। लश्कर-ए-तैयबा और अल-कायदा से जुड़े होने तथा आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त रहने के कारण 60 वर्षीय लख्वी को संयुक्त राष्ट्र ने दिसंबर 2018 में आतंकवादी घोषित किया था।(एजेंसी)