Urging people to buy sea food, former Sri Lankan minister vacated raw fish
Image: Twitter

Loading

कोलंबो: श्री लंका (Sri Lanka) के पूर्व मत्स्य राज्य मंत्री (State Minister of Fisheries) दिलीप वेदाराचची (Dilip Weddarachchi) ने कोरोनो वायरस (Corona Virus) के ट्रांसमिशन के डर के बिना नागरिकों को मछली (Fish) खरीदने के लिए आग्रह करते हुए कच्ची मछली (Raw Fish) ही खाली। सोशल मीडिया पर अब उनका कच्ची मछली कहते हुए वीडियो वायरल (Viral Video) हो गया है। 

वीडियो में वेदरचांची कच्ची मछली का एक टुकड़ा काटते और खाते हुए दिखाई दे रहा हैं। वे लोगों को आश्वस्त करने का प्रयास कर रहे हैं कि ‘मछली का सेवन करना सुरक्षित है’।

 

रिपोर्ट्स के अनुसार, विपक्षी नेता के कार्यालय में एक मीडिया सम्मेलन को संबोधित करते हुए, पूर्व मंत्री वेदाराचची ने कथित तौर पर ‘ताजी, कच्ची’ मछली का बाइट लिया। दरअसल कोरोना वायरस के चलते देश के मछली पकड़ने वाले समुदाय की दुर्दशा पर प्रकाश डालना भी एक मकसत था। 

खबर है कि कोरोना के चलते देश के मछुआरों को काफी नुक्सान पंहुचा है। उन्होंने इस मौके पर कहा कि इस संबंध में जनता को सलाह देना सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय का कर्तव्य बनता है और उन्हें आगे इसके बारे में सोचना चाहिए।