Tiktok will start again in Pakistan, ban lifted

Loading

वाशिंगटन: वाणिज्य विभाग (Department of Commerce) ने आगामी रविवार से अमेरिका (America) में चीनी ऐप (Chinese App)  टिकटॉक (TikTok) और वीचैट (WeChat) के जरिए लेनदेन पर प्रतिबंध लागू करने की तैयारी की है। वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस द्वारा शुक्रवार को दिए गए आदेश के अनुसार, ‘‘चीन द्वारा अमेरिकी नागरिकों के व्यक्तिगत आंकड़ों के दुर्भावनापूर्ण संग्रह का मुकाबला करने के लिए यह कदम उठाया गया।”

सरकार ने पहले कहा था कि संचार के लिए ऐप के उपयोग करने और डाउनलोड करने पर प्रतिबंध नहीं होगा यद्यपि संदेशों को भेजने-ग्रहण करने में प्रतिबंध से “प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बाधा आ सकती है”, और संदेश भेजने-ग्रहण करने के लिये इसका इस्तेमाल करने वालों पर दंड नहीं लगेगा।

कुछ सुरक्षा विशेषज्ञों ने चिंता जताई है कि टिकटॉक की स्वामित्व वाली चीनी कंपनी बाइटडांस लिमिटेड (ByteDance Limited) अमेरिका में 10 करोड़ टिकटॉक उपयोगकर्ताओं की जानकारी हासिल कर लेगा, जिससे देश की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।