US dollars worth lakhs of rupees recovered from Mumbai airport, passenger arrested
Representative Photo

Loading

वाशिंगटन: अमेरिका (America) का बजट (Budget) वर्ष के 11 माह में 3,000 अरब डॉलर (Dollar) के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया है। वित्त विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अमेरिका सरकार को कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए बड़ी राशि खर्च करनी पड़ी है, जिससे असर बजट घाटे पर पड़ा है।

महामारी की वजह से अमेरिका में लाखों नौकरियां चली गई हैं। चालू बजट वर्ष की अक्टूबर से अगस्त की 11 माह की अवधि में बजट घाटा 3,000 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। इससे पहले 11 माह की अवधि में बजट घाटे का रिकॉर्ड 2009 में बना था। उस समय बजट घाटा 1,370 अरब डॉलर रहा था। यह 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट का दौर था।

मौजूदा बजट घाटा पिछले रिकॉर्ड से दोगुना से अधिक है। अमेरिका का 2020 का बजट वर्ष 30 सितंबर को समाप्त होना है। अमेरिकी कांग्रेस के बजट कार्यालय का अनुमान है कि पूरे बजट वर्ष में बजट घाटा 3,300 अरब डॉलर रहेगा।