Billions of dollars confiscated from Afghanistan will be given to help 9/11 victims, Biden gave the green signal

Loading

वाशिंगटन: अमेरिका (America) के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के सत्ता हस्तांतरण दल ने रविवार बताया कि व्हाइट हाउस (White House) में आने के बाद कोविड-19 (Covid-19) महामारी से निपटना, अर्थव्यवस्था (Economy) को फिर पटरी पर लाना, नस्ली समानता सुनिश्चित करना और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटना नए प्रशासन की चार मुख्य प्राथमिकताएं होंगी।

अमेरिका के अगले प्रशासन की प्राथमिकताओं की जानकारी देते हुए बाइडेन-हैरिस (Biden-Harris) सत्ता हस्तांतरण दल ने कहा, ‘‘अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति बाइडेन और निर्वाचित उप राष्ट्रपति (कमला) हैरिस (सत्ता संभालने के) पहले दिन से ही महामारी, अर्थव्यवस्था के संकट, नस्ली बराबरी को सुनिश्चित करना और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों पर काम करना शुरू करेंगे।”

टीम ने कहा कि बाइडेन और हैरिस शपथ ग्रहण करते ही महामारी से निपटने और देश को पटरी पर लाने के प्रयासों का नेतृत्व करेंगे। बाइडेन और हैरिस अगले साल 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करेंगे।