Trump urequest Israel to end war in Gaza, New York
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

Loading

तोक्यो. अमेरिका(America) में अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिये नये राहत उपायों की उम्मीदें पुन: कायम होने से बृहस्पतिवार को कारोबार के दौरान अधिकांश एशियाई बाजार में बढ़त में चल रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) ने नये राहत उपायों पर विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic party) के साथ चल रही बातचीत को बंद करने की घोषणा के बाद पुन: प्रक्रिया आगे बढ़ाने पर सहमत हो गये हैं। इससे इस बात की उम्मीदें जगी हैं कि नवंबर में प्रस्तावित राष्ट्रपति चुनाव से पहले नया राहत पैकेज घोषित हो सकता है।

एशियाई बाजारों में जापान(Japan) का निक्की 225 अंक यानी 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,636.35 अंक पर चल रहा था। इसी तरह दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी 0.2 प्रतिशत बढ़कर 2,391.63 पर था। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी / एएसएक्स 200 इस बीच 1.4 प्रतिशत उछलकर 6,119.20 पर पहुंच गया। हालांकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.8 प्रतिशत गिरकर 24,048.48 पर आ गया। चीन के शंघाई कंपोजिट में सार्वजनिक अवकाश के कारण कारोबार बंद रहा। सिंगापुर में मिजुहो बैंक के रिक्की ओगावा ने कहा कि राहत उपायों पर ट्रंप के हस्ताक्षर को लेकर जारी ऊहापोह के चलते निवेशकों की धारणा में उतार-चढ़ाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिये जारी प्रचार के दौरान तथा संभवत: मतदान के बाद भी यह अनिश्चितता कायम रह सकती है। बुधवार को अमेरिका डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.9 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,303.46 अंक पर और नासडैक 1.9 प्रतिशत चढ़कर 11,364.60 अंक पर रहा था।(एजेंसी)