Vatican chief Cardinal resigns from post after scandal
Image: AP/Google

Loading

रोम: वैटिकन (Vatican) के ‘संत नियुक्ति कार्यालय’ के एक प्रमुख कार्डिनल एंजेलो बेससियू (Cardinal Angelo Becciu) ने बृहस्पतिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। हाल ही में एक घोटाले (Scam) में उनका नाम सामने आया था। वैटिकन ने हालांकि इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि पोप फ्रांसिस (Pope Francis) ने उनका इस्तीफा क्यों स्वीकार किया।

वैटिकन ने एक पंक्ति का बयान जारी कर कहा कि फ्रांसिस ने बेससियू का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। वैटिकन के राज्य सचिवालय में दूसरे नंबर पर रहे बेससियू का नाम वेटिकन के लंदन रियल एस्टेट सौदे में निवेश से जुड़े घोटाले में सामने आया है। इसमें वैटिकन को बिचौलियों को शुल्क के रूप में लाखों यूरो देने पड़े थे। इस मामले में वैटिकन के अभियोजकों ने बिचौलियों सहित कई अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू की है पर इसमें बेससियू को शामिल नहीं किया गया है। (एजेंसी)