Civil war feared in Myanmar, UN envoy warns
File Image: Twitter

    Loading

    यांगून: म्यांमार (Myanmar) में पिछले महीने हुए सैन्य तख्तापलट (Military Coup) के बाद से सुरक्षा बलों (Security Forces) ने शनिवार को प्रदर्शनकारियों (Protestors) के खिलाफ सबसे बड़ी हिंसक (Violence) कार्रवाई की, जिसमें 91 लोग मारे गये। म्यांमार की मीडिया ने यह जानकारी दी है। वेबसाइट म्यांमार नाउ की खबर के मुताबिक, शनिवार शाम तक सुरक्षा बलों की कार्रवाई में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 91 तक पहुंच गई।

    इससे पहले 14 मार्च को सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 74 से 90 प्रदर्शनकारी मारे गए थे। यंगून में एक निगरानीकर्ता द्वारा जारी मृतक संख्या के मुताबिक, दो दर्जन से अधिक शहरों में हो रहे प्रदर्शन में शाम होने तक 89 लोगों की मौत हुई थी। म्यांमार में हुए सैन्य तख्तापलट के बाद से देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शनकारी निर्वाचित सरकार को बहाल करने की मांग कर रहे हैं।