Walmart removes gun, ammunition from 'display' in its stores In America

Loading

न्यूयॉर्क: ‘वॉलमार्ट’ (Walmart) ने कुछ इलाकों में ‘‘असैन्य अशांति” का हवाला देते हुए अमेरिका (America) में अपनी दुकानों से अग्नेयास्त्र (Firearms) और गोला बारूद को ‘डिस्प्ले’ (Display) से हटा दिया है। ‘डिस्प्ले’ का तात्पर्य किसी चीज को दुकान में ऐसी जगह रखने से है, जहां लोगों की तुरंत उस पर नजर जाए।

देश का सबसे बड़ा रिटेलर ‘वॉलमार्ट’, अपनी 4,700 दुकानों में से लगभग आधे में आग्नेयास्त्रों की बिक्री करता है। ‘वॉलमार्ट’ ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘‘ हमने असैन्य अशांति के कुछ मामले देखे हैं और जैसा हमने पिछले कुछ वर्षों में कई मौकों पर किया है, हमने अपने साथियों और ग्राहकों की सुरक्षा के लिए एहतियात के तौर पर अग्नेयास्त्र और गोला बारूद को हटा दिया है।” हालांकि ये सामान दुकान में ग्राहकों की खरीद के लिए उपलब्ध रहेंगे।