Where is the former king of Spain, Juan Carlos?

Loading

मैड्रिड: स्पेन में इस बात को लेकर मंगलवार को अटकलबाजियों का बाजार गर्म हो गया कि देश के पूर्व राजा जुआन कार्लोस कहां हैं। वित्तीय घोटाले की जांच के बीच एक दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि वह देश छोड़ कर जा रहे हैं। शाही परिवार की वेबसाइट पर सोमवार को प्रकाशित एक पत्र से यह जानकारी मिली है जिसे जुआन कार्लोस ने अपने बेटे राजा फिलीप षष्टम को लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा, ‘‘मैं तुम्हें इस दौर में स्पेन से बाहर जाने के फैसले की जानकारी दे रहा हूं।”

उन्होंने कहा कि वह अपने निजी जीवन की कुछ खास घटनाओं की सार्वजनिक प्रतिक्रिया के तहत यह फैसला ले रहे हैं। उन्होंने पत्र में कहा है कि वह अपने बेटे के लिए मुश्किलें नहीं खड़ी करना चाहते हैं। जुआन कार्लोस स्पेन और स्विट्जरलैंड में आधिकारिक जांच के दायरे में हैं। जांचकर्ता संभावित वित्तीय धोखाधड़ी की जांच कर रहे हैं। कार्लोस की इस घोषणा से स्पेन के ज्यादातर लोग अचंभित हैं। न तो शाही परिवार ने और न ही सरकार ने उनके ठिकाने की जानकारी दी है।

समाचार पत्र ‘एबीसी’ ने मंगलवार को बताया कि कार्लोस रविवार को स्पेन से जा चुके हैं और वह पड़ोसी देश पुर्तगाल के पोर्टो से हो कर डोमिनिकन रिपब्लिक गए हैं। वहीं ‘ला वैनगार्डिया’ का कहना है कि कार्लोस अस्थायी तौर पर कैरिबियाई देश में थे। लेकिन ‘अल कॉन्फिडेनशियल‘ अखबार का कहना है कि वह पुर्तगाल में हो सकते हैं क्योंकि यहां उन्होंने अपना बचपन व्यतीत किया था या फिर वह फ्रांस या इटली में हो सकते हैं, जहां उनके परिवार के सदस्य और दोस्त हैं।

पूर्व राजा को 1975 में तानाशाह फ्रांसिस्को फ्रैंकों की मौत के बाद स्पेन में शांतिपूर्ण तरीके से लोकतंत्र बहाल का श्रेय दिया जाता है। स्पेन में उच्चतम न्यायालय ने इस साल की शुरुआत में इस संबंध में जांच शुरू की थी। स्पेन के मीडिया में अलग से स्विट्जरलैंड की जांच के बयान छपे थे जिसमें यह आरोप लगाया गया था कि सऊदी अरब के दिवंगत शाह अब्दुल्ला ने जुआन कार्लोस को लाखों डॉलर दिए थे। (एजेंसी)