Australia ties up 1.7 billion Australian dollars for two 'potential vaccines'
Representative Picture

Loading

लंदन. ब्रिटेन की सरकार ने सोमवार को कहा कि मुंबई की वैश्विक फार्मास्यूटिकल एवं जैव प्रौद्योगिकी कंपनी वॉकहार्ट के साथ इसका नया विनिर्माण समझौता कोविड-19 का टीका तैयार होने पर इसकी करोड़ों खुराक की आपूर्ति की गारंटी सुनिश्चित करेगा। कारोबार, ऊर्जा एवं औद्योगिकी रणनीति विभाग ने यह पुष्टि की है कि उसने विनिर्माण प्रक्रिया के महत्वपूर्ण ‘फिल एंड फिनिश’ चरण को पूरा करने के लिये भारतीय कंपनी के साथ 18 महीने का एक समझौता किया है।

इसमें तैयार टीका सामग्री को वितरण के लिये शीशी में डालना शामिल है। वॉकहार्ट विकसित किये जा रहे इस टीके को ब्रिटेन सरकार और टीका के उत्पादकों को दुनिया भर में इसे भारती मात्रा में मुहैया करने ये सेवाएं मुहैया करेगा। ब्रिटेन के कारोबार मंत्री आलोक शर्मा ने कहा, ‘‘आज हमनें कोविड-19 टीके की करोड़ों खुराक तैयार करने की अतिरिक्त क्षमता सुरक्षित कर ली, इससे टीके की आपूर्ति श्रृंखला को गारंटी मिली है…। ” ‘फिल एंड फिनिश’ (टीके को शीशी में भर कर उसे वितरण के लिये तैयार करना) चरण सितंबर में शुरू होने की उम्मीद है। यह उत्तरी वेल्स में वॉकहार्ट की अनुषंगी सी पी फार्मास्यूटिकल्स में होगा। (एजेंसी)