Houthi rebels attack Saudi Arabia airport, passenger aircraft caught fire: Saudi Arab
Representative Picture

Loading

दुबई: यमन (Yamen) के हूती विद्रोहियों (Houthi Rebels) ने दावा किया कि उन्होंने सोमवार को सऊदी अरब (Saudi Arab) के जेद्दा (Jeddah) में तेल भंडार (Oil Reserves) पर नई क्रूज मिसाइल (Missile) से हमला किया। इस घटना से कुछ घंटे पहले ही 20 नेताओं के समूह के ऑनलाइन सम्मेलन की सऊदी अरब ने मेजबानी की थी।

सऊदी अरब ने हमले के बारे में तत्काल कुछ नहीं कहा है। हालांकि सोशल मीडिया पर उपलब्ध वीडियो में अरामको के तेल भंडार में लगी आग देखी जा सकती है। हूती सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल येहिया सारी ने ट्वीट कर बताया कि तेल भंडार पर नई क्वाड 2 क्रूज मिसाइल दागी गईं।

जनरल ने सैटेलाइट इमेज भी पोस्ट की जो अरामको के नॉर्थ जेद्दा बल्क प्लांट से मिलती जुलती है जहां पर तेल उत्पाद टैंकों में भरकर रखे जाते हैं। यह भंडार जेद्दा के किंग अब्दुलअजीज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के दक्षिणपूर्व में स्थित है। सऊदी अबर के सरकारी मीडिया ने हूती विद्रोहियों के दावे की अभी पुष्टि नहीं की है।