1 killed, 18 injured, people jumped from windows to save their lives in a massive fire at Tunisia's Islamist Party headquarters, watch video

    Loading

    ट्यूनिस: ट्यूनीशिया (Tunisia) की सबसे बड़ी इस्लामी पार्टी (Islamist Party) के यहां स्थित मुख्यालय में गुरुवार को आग (Fire) लग गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत (Death) हो गई और 18 अन्य घायल (Injured) हो गए। पार्टी और अधिकारियों ने यह जानकारी दी। घायलों में एक पूर्व प्रधानमंत्री भी हैं जो खिड़की से बाहर कूदने के बाद चोटिल हो गए।

    एन्नाहधा मूवमेंट ने एक बयान में कहा कि पार्टी कार्यकर्ता समी सिफी (51) की मौत हो गई और कई कर्मचारी तथा नेता घायल हो गए। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। 

    सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में इमारत से धुएं का गुब्बार दिखाई दे रहा है। बिल्डिंग में मौजूद लोगों को आग की लपटों से बचने के लिए खिड़कियों से बाहर कूदने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि, आग काफी भीषण थी। आग लगने के बाद कई लोगों ने मौके से समय रहते बिल्डिंग से बाहर निकल कर अपनी जान बचा ली।