13 people killed in a fire in a nightclub in Spain's Murcia city
File Photo

Loading

मैड्रिड: स्पेन के दक्षिणपूर्वी शहर मर्सिया में एक नाइटक्लब में आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। स्पेन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘ईएफई’ के अनुसार आग थिएटर नाइट क्लब में सुबह करीब छह बजे लगी और तेजी से पूरे क्षेत्र में फैल गई। अभी आग लगने के कारणों के बारे में पता नहीं चला है।

तीन दिन के शोक की घोषणा 

मर्सिया की अग्निशमन सेवा ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें दमकल कर्मी नाइट क्लब के अंदर आग की लपटों पर काबू पाने की कोशिश करते दिख रहे हैं। पुलिस और आपातकालीन सेवाएं शवों की तलाश और उनकी पहचान करने में लगी हैं। अधिकारियों के अनुसार मृतक संख्या बढ़ सकती है। शहर परिषद ने तीन दिन के शोक की घोषणा की है।

6 बजे लगी थी आग 

मर्सिया के मेयर जोस बैलेस्टा ने बताया कि आग स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 6:00 बजे लगी थी। उन्होंने इस घटना को “बेहद गंभीर” बताया। प्रेस को संबोधित करते हुए बैलेस्टा ने कहा कि संरचनात्मक पतन के जोखिम के कारण मलबे से शवों को निकालने के लिए चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि सुबह 7:00 बजे घटनास्थल पर भेजे गए अग्निशामकों ने सुबह 8:00 बजे तक सफलतापूर्वक आग बुझाने में कामयाब रहे। 

जन्मदिन समारोह के दौरान हुआ हादसा

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार रात क्लब में जन्मदिन का जश्न चल रहा था। राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता डिएगो सेरल ने रेडियो ओंडा रीजनल डी मर्सिया को दी जानकारी के मुताबिक, आग नाइट क्लब की पहली मंजिल पर लगी थी। जिसके चपेट में ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल दोनों आ गए।