Blast in Pakistan
File Photo (Representational Image)

    Loading

    नई दिल्ली: वेस्टर्न अफ्रीकी देश घाना में भीषण ब्लास्ट (Explosion in Ghana) की खबर सामने आ रही है। इस घटना में 17 लोगों की मौत हुई है। साथ ही 59 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस खबर की पुष्टि समाचार एजेंसी एएफपी ने की है। यह ब्लास्ट देश के वेस्टर्न हिस्से में हुआ है। 

    ज्ञात हो कि खनन में इस्तेमाल होने वाला विस्फोटक ले जा रहा एक वाहन वेस्टर्न इलाके में एक मोटरसाइकिल से टकरा गया और धमाका हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना में 17 लोगों की मौत हुई है। जबकि 59 लोग घायल बताए जा रहे है। 

    गौर हो कि इस हादसे के बाद इसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से साझा किये जा रहे हैं। जिसमें दर्जनों इमारतें गिरी हुई दिखाई पड़ रही हैं। लोगों ने प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि अपनी सुरक्षा के मद्देनजर एहतियातन घटना वाले इलाके से दूसरे जगह चले जाएं।