Strong earthquake tremors in Gujarat's Rajkot of 3.4 magnitude

कराची. पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान (Balochistan) प्रांत में 3.5 तीव्रता का भूकंप (earthquake) आया, जिसमें तीन बच्चों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रांत में आए भूकंप का केंद्र बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा से 60 किलोमीटर दूर उत्तर पश्चिम में था। ईरान की सीमा से सटे शहर चमन में तीन बच्चों की मौत उस समय हो गई थी, जब भूकंप के कारण उनका मिट्टी से बना मकान ढह गया।

एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, “मृतक बच्चों में दो लड़कियां भी शामिल हैं।” प्रवक्ता ने बताया कि भूकंप के कारण मिट्टी से बने दो मकान ढह गये। उन्होंने बताया कि पांच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि पिछले महीने की 21 तारीख को पाकिस्तान समेत भारत और अफगानिस्तान में भी भूकंप आया था। जिससे पाकिस्तान में पाकिस्तान और अफगानिस्तान में 25 लोगों की मौत हुई थी और कुछ इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई थी। हालांकि, भारत में किसी भी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ था। (एजेंसी इनपुट के साथ)