Earthquake in Gujarat's Kutch, measured 3.4 on the Richter scale
Representative Image

    Loading

    कार्सन: अमेरिका (America) के लॉस एंजिलिस (Los Angeles) में शुक्रवार रात को भूकंप (Earthquake) के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप (Earthquake) से कोई बड़ा नुकसान होने या किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

    अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण विभाग की वेबसाइट के अनुसार, शाम सात बजकर 58 मिनट पर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया और भूकंप का केंद्र लॉस एंजिलिस से करीब 34 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में कार्सन में जमीन से 14 किलोमीटर की गहराई में था।

    भूकंप के झटके सांता मोनिका, टोरेंस और बेवर्ली हिल्स समेत पड़ोसी शहरों में भी महसूस किए गए। कार्सन में तेल रिफाइनरी में किसी तरह की दिक्कत की खबर नहीं है। लॉस एंजिलिस के दमकल विभाग को ‘‘कोई बड़े नुकसान या चोट” लगने की खबरें नहीं मिली है। (एजेंसी)