joe-biden

    Loading

    वाशिंगटन. राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) और उनकी पत्नी जिल ने अमेरिका पर 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमले की 20वीं बरसी पर (9/11 Anniversary) पीड़ितों को ‘नेशनल पेंटागन 9/11 मेमोरियल’ पर श्रद्धांजलि दी।

    पेंटागन पर हमले में मारे गए 184 लोगों की याद में यहां स्मारक बेंच बनी हैं जहां पुष्पमाला अर्पित करने से पहले बाइडन और उनकी पत्नी जिल ने कुछ पल का मौन रखा। उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके पति डग एमहॉफ ने भी स्मारक पर आकर पीड़ितों की याद में मौन रखा।

    इससे पहले बाइडन न्यूयॉर्क में ‘नेशनल सेप्टेंबर 11 मेमोरियल’ गए थे। उसके बाद पेनसिल्वेनिया के शैंक्सविले में ‘फ्लाइट 93 मेमोरियल’ पर गए थे। सबसे आखिरी में वह पेंटागन के स्मारक पर गए।