Shooting
Representative Image

Loading

टैंपा (अमेरिका). फ्लोरिडा (Florida) के टैंपा शहर (Tampa city) में रविवार तड़के दो समूहों के बीच झगड़ा तब जानलेवा बन गया जब उनके मध्य गोलीबारी (Firing) होने से दो लोगों की मौत हो गयी तथा 18 अन्य को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

टैंपा के पुलिस प्रमुख ली बरकाव ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बोर सिटी क्षेत्र के ‘ईस्ट सेवेंथ एवेन्यू’ में तड़के तीन बजे गोलीबारी की खबर मिलने पर अधिकारी पहुंचे। उन्होंने कहा कि जिस जगह पर यह झगड़ा हुआ है, वहां कई ‘बार’ और क्लब हैं तथा देर रात वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि पुलिस इस बात की फिलहाल पुख्ता जानकारी नहीं है कि जिन लोगों के बीच झगड़ा हुआ, वे गोलीबारी से पहले किसी ‘बार’ के अंदर थे या नहीं। बरकाव ने कहा, “यह दो समूहों के बीच कहासुनी या झगड़ा था। दो समूहों के बीच इस झगड़े में उस दौरान वहां मौजूद कई बेगुनाह लोग फंस गए।”

उन्होंने आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराये गये लोगों के घावों/जख्मों के बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया। उन्होंने बताया कि एक संदिग्ध खुद ही पुलिस के सामने हाजिर हो गया और जांचकर्ताओं को संदेह है कि गोलीबारी करने वाले कम से कम दो लोग थे। पुलिस प्रमुख ने कहा कि पुलिस अब दो समूहों के बीच झगड़े की वजह का पता लगाने में जुटी है। (एजेंसी)