विदेश | दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति बने जो बाइडन | Navabharat (नवभारत)
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
ब्रेकिंग न्यूज़
लाईव ब्लॉग
अंतिम अपडेटJanuary, 20 2021

दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति बने जो बाइडन

ऑटो अपडेट
द्वारा- Asif Sayed
सीनियर कंटेंट राइटर
22:35 PMJan 20, 2021

दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति बने जो बाइडन

दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति बने जो बाइडन, ली गोपनियत की शपथ. इसी के साथ कमला हैरिस ने भी  उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली. 

22:05 PMJan 20, 2021

बाइडन और कमला हैरिस ऐतिहासिक शपथग्रहण समारोह के लिए अमेरिकी संसद भवन में मौजूद  

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ऐतिहासिक शपथग्रहण समारोह के लिए अमेरिकी संसद भवन ‘कैपिटल' के वेस्ट फ्रंट में पहुंच गए हैं। बाइडन (78) अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे और हैरिस (56) देश की 49वीं उपराष्ट्रपति होंगी। शपथग्रहण समारोह के आयोजन स्थल पर तथा आसपास 25,000 से अधिक नेशनल गार्ड तैनात हैं, ताकि सत्ता हस्तांतरण शांतिपूर्ण तरीके से हो सके

22:04 PMJan 20, 2021

शपथ लेने से पहले कमला हैरिस ने किया मां को याद

शपथ लेने से पहले कमला हैरिस ने किया मां को याद, कहा- इस मुकाम तक आपकी वजह से पहुंची हूँ

21:58 PMJan 20, 2021

जो बाइडन ने अपनी पत्नी जिल बाइडन का शुक्रिया अदा किया, ट्वीट कर साझा किया वीडियो 

जो बाइडन ने अपनी पत्नी जिल बाइडन का शुक्रिया अदा किया, ट्वीट कर साझा किया वीडियो

21:56 PMJan 20, 2021

कुछ ही देर में लेंगी कमला हैरिस उपराष्ट्रपति पद की शपथ

कुछ ही देर में लेंगी कमला हैरिस उपराष्ट्रपति पद की शपथ

21:49 PMJan 20, 2021

बाइडन और हैरिस शपथ से पहले गिरजाघर में प्रार्थना सभा में शामिल हुए

जो बाइडन और कमला हैरिस शपथ लेने के लिए कैपिटल हिल जाने से पहले अपने परिवार के सदस्यों के साथ यहां एक स्थानीय ऐतिहासिक गिरजाघर में एक प्रार्थना सभा में शामिल हुए। बाइडन और हैरिस ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ ‘द कैथेड्रल ऑफ सेंट मैथ्यू द एपोस्टल' में आयोजित सामूहिक प्रार्थना सभा में भाग लिया। उनके साथ कई नेता भी इसमें शामिल हुए। 

21:46 PMJan 20, 2021

भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू बाइडन के उद्घाटन समारोह में US कैपिटल में मौजूद

भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू बाइडन के उद्घाटन समारोह में US कैपिटल में मौजूद, भारतीय दूतावास ने संधू की तस्वीरें साझा कीं।

21:44 PMJan 20, 2021

बिल और हिलेरी क्लिंटन सहित अन्य नेता जो बाइडन के उद्घाटन के लिए US कैपिटल पहुंचे

बिल और हिलेरी क्लिंटन सहित अन्य राष्ट्रीय नेता जो बाइडन के उद्घाटन के लिए US कैपिटल पहुंचे

21:27 PMJan 20, 2021

कमला हैरिस ने ट्वीट किया, लिखा- आज से एक नया अध्याय शुरू होता है

अमेरिका की नई उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने ट्वीट किया, लिखा- आज से एक नया अध्याय शुरू होता है

21:24 PMJan 20, 2021

स्वागत समारोह के साथ शुरू हुआ बाइडन का इनॉग्रेशन डे

स्वागत समारोह के साथ शुरू हुआ बाइडन का इनॉग्रेशन डे

Load More

Loading

वाशिंगटन: अमेरिका (America) के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden)  46वें राष्ट्रपति (President) के तौर पर शपथ (Oath) लेंगे। इसको लेकर वाशिंगटन डीसी (Washington DC) में सुरक्षा (Security) के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। बाइडन को मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स (John Roberts) 12 बजते ही (स्थानीय समयानुसार) कैपिटल के वेस्ट फ्रंट (West Front) में बाइडन को पद की शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण का यह पारंपरिक स्थान है जहां नेशनल गार्ड्स (National Guards) के 25 हजार से अधिक जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे। निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों के हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए इस स्थान को किले में तब्दील कर दिया गया है। बाइडन (78) अपने परिवार की 127 वर्ष पुरानी बाइबिल (Bible) के साथ शपथ लेंगे। इस दौरान उनकी पत्नी जिल बाइडन अपने हाथों में बाइबिल लिए खड़ी रहेंगी। अमेरिका के इतिहास में सबसे अधिक उम्र के राष्ट्रपति बनने जा रहे बाइडन शपथ ग्रहण के तुरंत बाद राष्ट्रपति के तौर पर देश के नाम अपना पहला संबोधन देंगे।

OK

We use cookies on our website to provide you with the best possible user experience. By continuing to use our website or services, you agree to their use.   More Information.