America's tough stand against China, announces diplomatic boycott of 2022 Winter Olympics in Beijing
File Photo

    Loading

    वाशिंगटन: अमेरिका (America) ने चीन (China) में मानव अधिकारों (Human Rights) के हनन को देखते हुए बीजिंग (Beijing) में होने वाले आगामी शीतकालीन ओलंपिक खेलों (Winter Olympic Games) का राजनयिक बहिष्कार (Diplomatic Boycott) करने का फैसला किया है।

    व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी खिलाड़ी प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे और उन्हें ‘‘हमारा पूरा समर्थन” मिलेगा, लेकिन उन्होंने कहा, ‘‘हम खेलों से जुड़े विभिन्न समारोहों का हिस्सा नहीं बनेंगे।” साकी ने संवाददाताओं से कहा, ” चीन के शिनजियांग में मानवाधिकारों के हनन और अत्याचार को देखते हुए अमेरिकी राजनयिक या आधिकारिक प्रतिनिधित्व इन खेलों को आम घटनाक्रम की तरह ही लेगा।”

    उन्होंने कहा, ‘‘मानव अधिकारों को बढ़ावा देने के लिये हमारी मौलिक प्रतिबद्धता है। हम चीन और उसके बाहर मानवाधिकारों को आगे बढ़ाने के लिए कार्रवाई करना जारी रखेंगे। ”