Amin-ul-Haq, Al Qaida leader and once Osama Bin Laden's close aide returned to his native place in Afghanistan, reports say

    Loading

    काबुल: अफगानिस्तान में हालात बिगड़ने के बीच चौंका देने वाली खबर सामने आई है। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्ज़े के बाद सालों से गायब अल-कायदा का प्रमुख नेता और ओसामा बिन लादेन के ख़ास अमीन-उल-हक की अफगानिस्तान वापस लौटने की खबर है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अमीन-उल-हक अपने पैतृक प्रांत नंगरहार लौट आया है। 

    बताया जा रहा है कि, अमीन-उल-हक अल-कायदा के पूर्व प्रमुख ओसामा बिन लादेन का करीबी सहयोगी था। अमेरिका में हुए 9/11 हमलों का मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को साल 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद में अमेरिकी सेना ने मार गिराया था।

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमीन-उल-हक किसी समय ओसामा बिन लादेन का सुरक्षा प्रभारी भी रह चूका है। वह 80 के दशक में लादेन का करीब हो गया था। अमीन-उल-हक की अफगानिस्तान में वापसी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।