
नई दिल्ली: इजरायल (Israel) के यरूशलम में शनिवार को एक बार फिर हमला हुआ है। इस हादसे में दो लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं, सभी हमलावर भी ढेर हो गए है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की और हमलावरों को मार गिराया।
इजराइल के बचाव सेवा दल ने बताया कि एक बंदूकधारी ने शनिवार को पूर्वी यरूशलम में गोलीबारी की, जिसमें कम से कम दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
मंदिर में हुए गोलीबारी में 7 लोगों की मौत
उल्लेखनीय है कि, यरूशलम के बाहरी इलाके में एक यहूदी मंदिर में भी गोलीबारी की घटना घटित हुई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। इस गोलीबारी में करीब 10 लोग घायल हुए। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। इजरायल के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। इजरायल ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे आतंकी हमला बताया है। वहीं, इस हमले के बाद गाजा शहर और वेस्ट बैंक के कई स्थानों में फिलिस्तीनियों ने एक पूर्वी यरुशलम सिनेगॉग (यहूदी धर्मस्थल) के बाहर हमले का जश्न मनाने के भी जानकारी है।