Taliban Govt. in Afghanistan : Women should give birth, cannot become ministers: Taliban Spokesperson
File Photo: Twitter/@myredline_afg

    Loading

    काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) में राष्ट्रपति आवास के बाहर एकत्रित हुए कुछ प्रदर्शनकारियों (Protestors) ने देश के नए तालिबान (Taliban) नेतृत्व से पश्चिमी संरक्षण के तहत दिए महिलाओं (Women) के अधिकारों को बरकरार रखने और आगामी सरकार में महिलाओं को भी जगह देने का अनुरोध किया।

    राष्ट्रपति आवास के एक द्वार पर शुक्रवार को करीब 12 महिलाओं ने छोटे पोस्टर ले रखे थे जिन पर अनुरोध किया गया था, ‘‘महिलाओं की उपस्थिति के साथ एक साहसी मंत्रिमंडल”। प्रदर्शनकारियों ने मानवाधिकारों की मांग करते हुए नारे लगाए और कहा कि वे अतीत में लौटना नहीं चाहतीं।

    प्रदर्शनकारियों द्वारा जारी किए एक दस्तावेज में मांग की गयी है कि अफगान महिलाओं को शिक्षा, देश के भविष्य में सामाजिक और राजनीतिक योगदान का अधिकार और अभिव्यक्ति की आजादी समेत सामान्य स्वतंत्रताएं दी जाएं। (एजेंसी)