File Photo
File Photo

    Loading

    श्रीलंका, गहरे आर्थिक तंगी से जूझ रहे श्रीलंका को विश्व बैंक ने आर्थिक संकट से बाहर निकलाने का विचार बनाया है। विश्व बैंक श्रीलंका को 70 करोड़ डॉलर की राशि जारी कर राहत पहुंचाने की मंशा जताई है। मौजूदा कर्जों को ही नए मद में आवंटित करने से श्रीलंका को फौरी राहत मिलने की उम्मीद है। समाचार वेबसाइट कोलंबो गजट में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, विश्व बैंक के श्रीलंका प्रमुख चियो कांडा ने पिछले हफ्ते विदेश मंत्री जी एल पेइरिस से मुलाकात के दौरान यह आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा कि विश्व बैंक पहले से स्वीकृत परियोजनाओं की राशि पुनर्नियोजित कर जारी करेगा। 

    विदेश मंत्रालय के हवाले से प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक, कांडा ने पेइरिस को आश्वासन दिया है, कि विश्व बैंक इस बारे में एशियाई विकास बैंक (ADB),एशियाई अवसरंचना निवेश बैंक (AIIBI)एवं संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के साथ मिलकर काम करेगा।

    इस दौरान श्रीलंकाई विदेश मंत्री ने कांडा से यह मांग की कि अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF)से लम्बे समय तक मदद नहीं मिलने तक विश्व बैंक से मदद मुहैया कराई जाए। इस पर कांडा ने कहा कि आने वाले महीनों में श्रीलंका को 70 करोड़ डॉलर दिए जाएंगे।

    विदेशी मुद्रा के गहरे संकट और उच्च मुद्रास्फीति के दौर से गुजर रहे श्रीलंका ने आईएमएफ से राहत पैकेज देने का अनुरोध किया हुआ है। श्रीलंका की बदहाली को देखते हुए आईएमएफ(IMF) ने भी इस दिशा में सकारात्मक संकेत दिए हैं।यदि श्रीलंका को विश्व बैंक द्वारा इतना रकम मिलता है,तो निश्चित काफी हद तक आर्थिक संकट सुधरने आसार है। (एजेंसी)