Britain may take major decision on AstraZeneca's Corona vaccine, people under 30 years of age may be given some other vaccine
Representative Image

    Loading

    लंदन: नॉर्वे (Norway) में कोविड-19 (Covid-19) रोधी टीका (Vaccine) एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) लगने के बाद खून के थक्के जमने के गंभीर मामले सामने आने के बाद आयरलैंड के स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को इस टीके पर अस्थायी रोक लगा दी।

    आयरलैंड (Ireland) के डिप्टी चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. रोनन ग्लिन ने कहा कि नॉर्वे की मेडिसिन्स एजेंसी के मुताबिक एस्ट्राजेनेका टीका लगने के बाद वयस्कों में खून के थक्के जमने के चार मामले सामने आए, जिसके बाद इस पर रोक लगाने का कदम उठाया गया। उन्होंने कहा कि हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि टीका और इन मामलों के बीच क्या संबंध हैं, लेकिन रोक एहतियात के तौर पर लगाई गई है। (एजेंसी)