कोरोना संक्रमण को रोकेगा ‘भांग’! रिसर्च टीम ने दिया इसका जवाब

    Loading

    वॉशिंगटन: दुनियाभर में कोरोना (Coronavirus) का कहर अभी भी शुरू है। इस महामारी को खत्म करने के लिए विश्व के हर एक कोने में कई तरह के रिसर्च (Research On Corona) किए जा रहे हैं, ताकि कोरोना (Corona) को जल्द से जल्द भगाया जा सके और एक बार फिर सब कुछ पहले की तरह किया जा सके। लेकिन, ऐसा कुछ होते फ़िलहाल नज़र नहीं आ रहा है। हालाँकि, इसी कड़ी में अमेरिका (America) में हुए एक शोध में कहा गया है कि कैनबिडिओल (CBD), जो कि भांग (cannabis) में पाया जाने वाला एक सक्रिय तत्व है, उससे COVID-19 के वायरस के संक्रमण को रोकने में मदद मिल सकती है। 

    बाकी हैं अभी कई टेस्ट 

    इस शोध के बाद लोगों के मन में यह सवाल खड़े हो गए हैं कि, क्या भांग (Bhang) कोरोना से दूर रहने में मदद कर सकता है? शोधकर्ताओं के अनुसार, लैब टेस्ट में सीबीडी ने आशाजनक रिजल्ट पेश किया है। हालांकि, उन्होंने कहा है कि इसके निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले अभी कुछ और टेस्ट करने बाकी हैं। 

    मानव ट्रायल अभी बाकी 

    WION में छपी खबर के मुताबिक, शोधकर्ताओं ने बताया है कि लैब टेस्ट के परिणाम सकारात्मक हैं, लेकिन अभी इंसानों पर टेस्ट करना बाकी है। उसके बाद ही कहा जा सकता है कि ये शोध कोरोना खत्म करने में मददगार साबित होगा या नहीं। फ़िलहाल गौर करने वाली बात ये है कि COVID के कई ऐसे ट्रीटमेंट हैं जिन्होंने टेस्ट ट्यूब में अच्छे रिजल्ट दिए, लेकिन फिर वह आगे काम नहीं आए। इसलिए शोधकर्ताओं का कहना है कि मानव पर इसका कैसा रिजल्ट होगा उसे ही देखने के बाद इसका निष्कर्ष निकलेगा। 

    अभी दावा करना मुश्किल 

    शोध टीम का प्रतिनिधित्व करने वालीं शिकागो विश्वविद्यालय की मार्शा रोसनर ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से कहा, ‘हमारे परिणाम ये नहीं कहते हैं कि CBD रोगियों पर काम करेगा। हमारे परिणाम नैदानिक परीक्षण (Clinical Trial) के लिए एक मजबूत केस तैयार करते हैं’। अभी फ़िलहाल इसका मनुष्यों पर परीक्षण नहीं किया गया है, इसलिए यह माना नहीं जा सकता कि भांग आदि खाने से कोरोना वायरस से बचा जा सकेगा या नहीं। 

    चूहों पर हुआ सकारात्मक प्रभाव 

    हालांकि, शोद में ये पाया गया कि, CBD कोरोना वायरस को अपने कॉपी बनाने से रोक ज़रूर रहे हैं। शोधकर्ताओं ने संक्रमित चूहों पर ही यही प्रभाव पाया। उन्होंने बताया कि, पूर्व-नैदानिक अध्ययनों से पता चलता है कि सीबीडी उपचार ने SARS-CoV-2-संक्रमित चूहों के फेफड़ों और Nasal Turbinates में वायरल टाइटर्स को कम कर दिया था। इसी वजह से यह संभावना जताई जा रही है कि भांग कोरोना को खत्म करने में मददगार साबित हो सकता है। हालांकि मानव परीक्षण अभी बाकी है।