Canada Police share video of Rival gangs kill gangster Harpreet Singh Uppal and his 11-year-old son in Edmonton
हरप्रीत सिंह उप्पल और उसके 11 वर्षीय बेटे की हत्या का वीडियो

Loading

नई दिल्ली: कनाडा पुलिस ने दक्षिणपूर्व एडमोंटन में भारतीय मूल के सिख “गिरोह के सदस्य” हरप्रीत सिंह उप्पल और उनके 11 वर्षीय बेटे की गोली मारकर हत्या से जुड़े संदिग्धों की वीडियो और तस्वीरें जारी की हैं।

कनाडा स्थित सीटीवी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने उप्पल की पहचान नशीली दवाओं के व्यापार में शामिल एक “उच्च-स्तरीय गिरोह के सदस्य” के रूप में की है। उप्पल का मानना है कि उसके बेटे की “जानबूझकर” हत्या की गई थी।

भारत और कनाडा के बीच विवाद

कनाडा के एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, उप्पल की पहचान ब्रदर्स कीपर गिरोह के सहयोगी के रूप में की गई है। यह हत्या खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप निज्जर की हत्या पर भारत और कनाडा के बीच राजनयिक विवाद के बीच हुई है।

खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप निज्जर की हत्या

गौरतलब है कि इस साल 19 जून को एक गुरुद्वारे के बाहर अज्ञात हमलावरों ने निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी थी।