चीन ने पाकिस्तान स्थित कराची स्टॉक एक्सचेंज पर हुए हमले की निंदा की

Loading

बीजिंग. चीन ने सोमवार को पाकिस्तान स्थित कराची स्टॉक एक्सचेंज पर हुए हमले की निंदा की और कहा कि वह आतंकवाद से निपटने के पाकिस्तान के प्रयासों का समर्थन करता है। भारी हथियारों से लैस चार उग्रवादियों ने पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर सोमवार सुबह हमला कर दिया, जिसमें चार सुरक्षा गार्ड और एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई।

जवाबी गोलीबारी में चारों उग्रवादी भी मारे गए। हमले में दो नागरिक भी मारे गए। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने प्रेसवार्ता के दौरान हमले को लेकर किए गए सवाल के जवाब में कहा, ” चीन सभी तरह के आंतकवादी हमलों की निंदा करता है।” उन्होंने कहा, ” हम पीड़ितों के प्रति शोक व्यक्त करते हैं और घायलों एवं शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।” (एजेंसी)