उबलकर बर्तन से बाहर नहीं गिरने देगा दूध, इंटरनेट पर देशी जुगाड़ का Video हो रहा वायरल

    Loading

    दूध उबालते समय यदि ध्यान भटकते ही बाहर गिर जाता है, तो ये देशी जुगाड़ आपके लिए ही है। एक शख्स ने अपनी ‘दादी का नुस्खा’ सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस ट्रिक में आप चीजों को उबलने से पहले बर्तन पर लकड़ी का एक चम्मच या फिर चमचा रख देते हैं, तो चीजें ज्यादा उबलने के बाद भी नीचे नहीं गिरेगी। बता दें, इंटरनेट पर इस ट्रिक को 10 लाख यूजर्स ने देखा है साथ ही इसे 8 हजार ज्यादा लाइक मिल चुके है।

    बता दें कि इस वीडियो को ट्विटर यूजर @luvjoongiee ने शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मैंने टिकटॉक पर देखा, अगर आप एक लकड़ी का चम्मच या चमचा चीजों को उबालने के दौरान बर्तन पर रख दें तो वह उबलकर नीचे गिरने से बच जाएंगी। खुद आजमा कर देखा। सही में, यह काम कर रहा है!’

    7 सेकंड के इस वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि एक बर्तन में ‘चाय’ गैस पर पकाई जा रही है। बर्तन के ऊपर लकड़ी का एक चम्मच रखा हुआ है। ऐसे में जब-जब ‘चाय’ में उबाल आता है, तो चमचा उसे बिखर कर नीचे गैस पर गिरने से रोक लेता है। हालांकि, इसके पीछे की वजह तो स्पष्ट नहीं है। लेकिन लोग इस ट्रिक को एक बार जरूर आजमा कर देखना चाहेंगे।