Corona cases increased in Singapore, 19,420 cases were reported; seven more people died
File Photo: Twitter

    Loading

    सिंगापुर: सिंगापुर (Singapore) में एक दिन में कोविड-19 (Covid-19) के 2,236 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 91,775 हो गई। इनमें से 515 लोग विदेशी कर्मचारियों (Foreign Employees) के लिए बनी ‘डॉरमेट्री’ में रहने वाले हैं और 10 हाल में विदेश से लौटे हैं।

    आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से अभी तक 85 लोगों की मौत हुई है। ‘चैनल एशिया’ की खबर के अनुसार, देश में सितंबर में अभी तक सर्वाधिक 30 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 1,325 मरीज अभी अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 209 की हालत गंभीर है। वहीं, 30 लोग आईसीयू में भर्ती हैं। इनमें से 201 बुजुर्ग हैं, जिनकी उम्र 60 से अधिक है।

    मंत्रालय ने कहा कि वह उन 11 स्थानों पर करीबी नजर बनाए है, जहां संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं। इनमें विदेशी कर्मचारियों के रहने के लिए बनी छह ‘डॉरमेट्री’ शामिल हैं। ‘ब्लू स्टार्स डॉरमेट्री’ में अभी तक संक्रमण के 401 मामले सामने आए हैं, जिनमें से मंगलवार को 20 मामले सामने आए। ‘वुडलैंड्स डॉरमेट्री’ में मंगलवार को 40 नए मामले सामने आने के बाद वहां संक्रमण के मामले बढ़कर 216 हो गए।

    सिंगापुर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सोमवार से 24 अक्टूबर तक नए कड़े सामुदायिक प्रतिबंध लागू किए गए हैं। सभी पाबंदियों की हर दो सप्ताह में समीक्षा की जाएगी। (एजेंसी)