The delta form of corona is spreading rapidly in Sri Lanka, every day more than 1,000 cases and about 50 people are dying.
Representative Picture

    Loading

    न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क सिटी (New York City) के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार शहर में कोविड-19 (Covid-19) के मामलों की जांच में छह प्रतिशत से अधिक मामलों में ‘डेल्टा’ स्वरूप’ (Delta Variant) की पुष्टि हुई है। न्यूयॉर्क सिटी के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पांच जून को खत्म हुए सप्ताह में न्यूयॉर्क सिटी में कोविड-19 के 105 मामलों में संक्रमण के 6.7 प्रतिशत मामले ‘डेल्टा’ (बी.1.617.2) स्वरूप के हैं।

    विभाग ने कहा, ‘‘वर्तमान में बी.1.1.7 (अल्फा) और बी.1.526 (योटा) शहर में सबसे तेजी से फैलने वाले स्वरूप हैं। हमलोग पी.1 (गामा) और बी.1.617.2 (डेल्टा) की भी निगरानी कर रहे हैं जो अमेरिका एवं अन्य देशों में तेजी से फैल रहा है।”

    विभाग के अनुसार शहर में कोविड-19 के 105 नए मामलों में 36.2 प्रतिशत (38 मामले) अल्फा स्वरूप के हैं जबकि योटा स्वरूप के मामले 4.8 प्रतिशत (पांच) और गामा स्वरूप के मामले 17.1 प्रतिशत (18) हैं।

    इसके अनुसार डेल्टा स्वरूप के सात मामले आये हैं और आंकड़ों में आगे कहा गया है कि पिछले चार सप्ताह में डेल्टा स्वरूप के 5.6 प्रतिशत मामले आये। न्यूयॉर्क सिटी के महापौर बिल डे ब्लासियो ने बृहस्पतिवार को कहा कि शहर के अस्पतालों में रोजाना कोविड-19 जैसे लक्षण वाले 68 मरीज भर्ती हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमण दर 8.22 प्रतिशत है ।