India and Nepal to exchange information for crime prevention

    Loading

    काठमांडू: नेपाल (Nepal) के सरलाही जिले में भारत (India) की मदद से बनाई गई जल निकासी व्यवस्था का शनिवार को उद्घाटन किया गया। बीरगंज में भारत के महावाणिज्य दूत नितेश कुमार और मलंगवा नगरपालिका के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी होमनाथ सुबेदी ने मलंगवा नगरपालिका के वार्ड नंबर 3 और चार में बनाई गई जल निकासी व्यवस्था का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।

    काठमांडू (Kathmandu) में स्थित भारतीय दूतावास (Indian Embassy) द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार भारत ने इस परियोजना के लिये 4 करोड़ 27 लाख 80 हजार रुपये की सहायता प्रदान की है। इस परियोजना से मलंगवा नगरपालिका में लगभग 500 परिवारों को लाभ मिलने की उम्मीद है।