earthquake
Representative Photo

    Loading

    जकार्ता: इंडोनेशिया (Indonesia) के मुख्य द्वीप जावा में शुक्रवार को जबर्दस्त भूकंप (Earthquake) आया जिससे राजधानी जकार्ता (Jakarta) में भवन हिल गये लेकिन किसी गंभीर जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि इस भूकंप (Earthquake In Indonesia) के चलते सुनामी (Tsunami) का भी खतरा नहीं है।

    अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण संस्थान के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.6 थी और इसका केंद्र बांटेन प्रांत के तटीय शहर लाबुआन के दक्षिण-पश्चिम में करीब 88 किलोमीटर की दूरी पर हिंद महासागर में 37 किलोमीटर की गहराई पर था। इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान एवं भू-भौतिकी एजेंसी ने कहा कि सुनामी का कोई खतरा नहीं है।

    वैसे तो इस द्वीप समूह देश में अक्सर भूकंप आते रहते हैं लेकिन देश की राजधानी में सामान्यत: यह महसूस नहीं किया जाता है। करीब एक करोड़ की जनसंख्या वाले इस शहर में ऊंचे भवनों के निवासियों को कुछ सेंकेंड के लिए झटके महसूस हुआ। जकार्ता में एक अपार्टमेंट के 19 वें तल पर रहने वाले लैला अंसारी ने कहा, ‘‘ भूकंप भयावह था….मेरे कमरे में सब चीजें हिल रही थीं। हम डर के के चलते सीढे से नीचे आ गये।”