Pakistan was shaken by the strong tremors of of 5.9 magnitude earthquake
File Photo

    Loading

    अंकारा: तुर्की (Turkey) के भूमध्यसागरीय तट (Mediterranean Coast) पर मंगलवार को भूकंप (Earthquake) का तेज झटका महसूस किया गया। तुर्की की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने यह जानकारी दी। तत्काल जान-माल क्षति की खबर नहीं है।

    तुर्क आपदा एवं आपात प्रबंधन निदेशालय ने बताया कि 6.0 तीव्रता का भूकंप सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर अंताल्या प्रांत के कास से 155 किलोमीटर की दूरी पर आया। तुर्की में अक्सर भूकंप आते रहते हैं।

    उत्तरपश्चिमी तुर्की में 1999 में भयानक भूकंप आया था और इसमें कम से कम 17,000 लोगों की मौत हो गई थी। (एजेंसी)