Earthquake
कांसेप्ट पिक: भूकंप

Loading

होतान: चीन (China) के होतान में भूकंप (earthquake) आया है। जानकारी के अनुसार करीब  होतान (Hotan) में 4.7 तीव्रता का आया भूकंप आया जिससे इलाके में भय का माहौल पैदा हो गया। समाचार एजेंसी ani के अनुसार चीन के होतान में 4.7 तीव्रता का भूकंप आया। फ़िलहाल इस प्राकृतिक आपदा से कोई जनहानि की सूचना नहीं है। 

हाल ही में चीन और तजाकिस्तान की सीमा पर जोरदार भूकंप आया था। भूकंप का केंद्र चीन और तजाकिस्तान बोर्डर के साथ लगे निकटतम सीमा से करीब 82 किमी दूर था। झिंजियांग क्षेत्र (Xinjiang region) के पश्चिमी हिस्से में काशगर और आर्टक्स में जोरदार झटके महसूस किए गए थे। चीन के शिनजियांग क्षेत्र और ताजिकिस्तान की सीमा के पास लगभग 7.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किए गए थे।

गौरतलब है कि हाल ही में तुर्की और सीरिया में भयानक भूकंप आया था। इस भूकंप में हजारों की संख्या में इमारतें धराशायी हो गईं थी और इसके मलबे में फंसकर 50000 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान तक गंवा दी थी। कई हजार लोग आज भी घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है। भूकंप से मरने वालों की संख्या में  अभी भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है।