File photo
File photo

    Loading

    गायान (अफगानिस्तान): पूर्वी अफगानिस्तान में एक बार फिर शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए जिससे कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी और कहा कि यह कम तीव्रता का भूकंप था।

    बुधवार तड़के इसी इलाके में 6 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें करीब 1,150 लोगों की मौत हो गयी। सरकारी समाचार एजेंसी बख्तर की खबर के अनुसार, गायान जिले में शुक्रवार सुबह आए भूकंप में 11 से अधिक लोग घायल हो गए। इससे पहले, समाचार एजेंसी ने कहा था कि बुधवार को आए भूकंप के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,150 हो गई है। ईंट और पत्थरों से बने मकान भूकंप के कारण मलबे में तब्दील हो गए हैं और मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। (एजेंसी)