अफगान शरणार्थी की तस्वीर देख फैंस का चकराया सिर, अमिताभ बच्चन से हो रही तुलना

    Loading

    मुंबई: फोटोग्राफर स्टीव मैककरी (Photographer Steve McCurry) ने एक अफगान शरणार्थी की एक तस्वीर को फिर से सोशल मीडिया पर पोस्ट कर तहलका मचा दिया है। तस्वीर में दिखाई दे रहा यह शख्स महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से काफी मिलता-जुलता  दिखाई दिया। इस समय सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लेकर काफी चर्चा हो रही है। पगड़ी, ऊबड़-खाबड़, बूढ़े दाढ़ी वाले चश्मा पहने हुए तस्वीर 2018 में वायरल हुई थी। इसके बाद, लोगों ने तस्वीर को यह कहते हुए साझा किया था कि यह उनकी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के सेट से बिग बी का एक शॉट है, जिसमें आमिर ने भी अभिनय किया था। खान और फातिमा सना शेख, कैटरीना कैफ द्वारा विशेष उपस्थिति के साथ।

    कुछ घंटो पहले शेयर की गई इस तस्वीर को अब तक 75,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। कई लोगों ने कहा कि ये व्यक्ति मिस्टर बच्चन जैसा दिखता है, अन्य ने लिखा कि उन्हें लगा कि यह उनकी अगली फिल्म के लिए बिग बी का लुक है। एक यूजर ने लिखा, ‘पहली नजर में मुझे लगा कि यह मिस्टर अमिताभ बच्चन हैं। “वह मेकअप के साथ अमिताभ बच्चन की तरह क्यों दिखता है।’

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Steve McCurry (@stevemccurryofficial)

     

    हालांकि, यह पता चला है कि तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति अमिताभ बच्चन नहीं है और वह तस्वीर ठग्स ऑफ हिंदोस्तान या बिग बी की किसी अन्य आगामी फिल्म का हिस्सा नहीं है। वास्तव में, वह बिल्कुल भी अभिनेता नहीं है। कैप्शन में, श्री मैककरी ने बताया कि चित्र पाकिस्तान में रहने वाले 68 वर्षीय अफगान शरणार्थी का है