US Navy plane missing, exercise was going on in Norway
Representative Picture

    तेहरान: उत्तर पश्चिमी ईरान (Iran) में एक लड़ाकू विमान (Fighter Jet) दुर्घटनाग्रस्त (Crash) हो गया, जिससे विमान (Plane) में सवार दो चालकों और एक नागरिक की मौत (Death) हो गयी। देश की सरकारी समाचार समिति ‘आईआरएनए’ ने सोमवार को यह जानकारी दी।

    खबर के अनुसार, लड़ाकू विमान एफ-5 तबरिज के रिहायशी इलाके में एक स्टेडियम में दुर्घटनग्रस्त हुआ और इस घटना में दो चालकों और एक नागरिक की मौत हो गयी।

    गौरतलब है कि ईरान की वायु सेना के पास 1979 में हुई इस्लामिक क्रांति के पहले अमेरिका से खरीदे हुए सैन्य विमान हैं। उसके पास रूस निर्मित मिग और सुखोई विमान भी हैं। दशकों के प्रतिबंधों से ईरान के लिए अपने पुराने होते बेड़ों के रखरखाव का काम मुश्किल हो रहा है।