चर्च में फायरिंग (Photo Credits-ANI Twitter)
चर्च में फायरिंग (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: अमेरिका में फायरिंग की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। दरअसल शनिवार के बफेलो की घटना के बाद अब रविवार को भी फायरिंग का केस सामने आया है। यह फायरिंग कैलिफोर्निया के चर्च (Firing in Church) में की गई है। बताया जा रहा है कि कैलिफोर्निया में प्रेस्बिटेरियन चर्च में हुई गोलीबारी में एक शख्स की मौत हुई है, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। 

    ज्ञात हो कि पुलिस ने संदिग्ध हमलावर को हिरासत लिया है और उसके पास से हथियार भी बरामद किया है। पुलिस इस शख्स के साथ पूछताछ कर रही है। यह पूरा मामला दोपहर में करीब 1 बजे के आसपास का है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी ने घृणा के चलते इस वारदात को अंजाम दिया है।

    गौर हो कि मौके पर फायरिंग की आवाज सुनकर वहां भगदड़ मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। जिस वक्त फायरिंग हुई उस समय चर्च में कम से कम 30 लोग मौजूद थे। चर्च में अधिकतर लोग ताइवान मूल के बताए जा रहे हैं। इससे पहले न्यूयॉर्क के बफेलो में भी शनिवार को एक सिरफिरे ने सुपरमार्केट में फायरिंग को अंजाम दिया था। जिसमें 10 लोगों की मौत हुई थी।