Former French President Nicolas Sarkozy found guilty by court of illegally financing in 2012 re-election in France
File

    Loading

    पेरिस: फ्रांस (France) के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी (Former French President Nicolas Sarkozy) को 2012 में पुन: चुनाव (Election) लड़ने के असफल प्रयास के लिए गैरकानूनी वित्त पोषण (Illegally Financing) का बृहस्पतिवार को दोषी पाया गया। सरकोजी फैसला सुनाए जाने के समय पेरिस (Paris) की अदालत (Court) में उपस्थित नहीं थे।

    सरकोजी पर पुन: चुनाव लड़ने के लिए खर्च की जानी वाली अधिकतम वैध धनराशि 2.75 करोड़ डॉलर से लगभग दोगुना धन खर्च करने आरोप है। वह समाजवादी नेता फ्रांस्वा ओलांद से हार गए थे।

    सरकोजी 2007 से 2012 तक फ्रांस के राष्ट्रपति रहे और वह कुछ भी गलत करने से दृढ़ता से इनकार करते रहे हैं। ऐसी संभावना है कि वह फैसले के खिलाफ अपील करेंगे। (एजेंसी)