
क्वेटा: पाकिस्तान (Pakistan) में दक्षिण पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत (Baluchistan Province) में अफ़ग़ानिस्तान सीमा (Afghanistan Border) के पास गुरुवार रात हुए मीथेन गैस विस्फोट (Explosion) में छह कोयला खनिकों की मौत हो गई है। पाकिस्तानी अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। खदान निरीक्षक नसीर नासिर ने बताया कि विस्फोट बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा से लगभग 50 किलोमीटर पूर्व में मरवार नगर स्थित खदान के अंदर गैस बनने कारण हुआ।
उन्होंने बताया कि इसमें दो खनिक घायल भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि खोज और बचाव अभियान पूरा हो गया है लेकिन जांचकर्ता अभी भी विस्फोट का कारण पता लगाने के लिए काम कर रहे हैं।
पाकिस्तान में कोयला खनन उद्योग में सुरक्षा मानकों की आमतौर पर अनदेखी की जाती है, जिसके चलते हाल के वर्षों में कई खनिकों की मौत हुई है।