File Photo
File Photo

Loading

दिल्ली. विश्व प्रसिद्ध गूगल सर्च इंजन (Google search engine) गूगल की जीमेल, युटुब (Gmail, Youtube) समेत कई सेवाएं ठप हो गई थी। हालांकि, 50 मिनट के बाद अब गूगल की सभी सेवाएं पूर्ववत हो चूंकि है। गूगल वर्कस्पेस (Google workspace) ने ट्वीट कर सभी सेवाएं पूर्ववत होने की जानकारी दी है।

गूगल का सर्वर हुआ डाउन हो गया है। जिसके कारण गूगल की सभी सेवाएं बंद हो गई है। जिसमे जीमेल, यूट्यूब समेत गूगल की सभी सेवाएं शामिल है।  (Google’s server down)

डाउनडिटेक्टर (Downeditor) के मुताबिक, गूगल की सर्विसेज (Google Service) ठप होने की शुरुआत 11:56 जीएमटी पर हुई थी, जिसका असर पूरी दुनिया में नजर आ रहा है। 

सर्विस ठप होने के बाद गूगल ने भी ट्वीट किया है। अब तक काफी लोग इस बारे में शिकायत दर्ज करा चुके हैं। करीब 54 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वह यूट्यूब (Youtube) नहीं चला पा रहे हैं।

वहीं, 42 प्रतिशत लोगों ने बताया कि यूट्यूब पर वीडियो (Youtub video) नहीं चल रहे हैं, जबकि तीन प्रतिशत लोगों ने लॉगिन फेल (Login Fail) होने की शिकायत दर्ज कराई है।

इसके अलावा जीमेल (Gmail) के संबंध में भी काफी शिकायतें आ रही हैं। 75 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वे जीमेल में लॉगिन (Gmail login) नहीं कर पा रहे हैं।

वहीं, 15 प्रतिशत लोगों ने वेबसाइट एक्सेस (Website access) नहीं पाने की जानकारी दी है, जबकि आठ प्रतिशत लोगों का कहना है कि उन्हें ईमेल नहीं मिल रहे हैं। 

इससे पहले भी सात घंटे तक डाउन रहा था जीमेल (Gmail was down for seven hours)

गौरतलब है कि, इससे पहले भी 20 अगस्त को जीमेल सेवा लगबघ सात घंटे तक बंद पड़ा था। जिसके बाद कई यूजर्स ने शिकायत की थी। इसके अलावा गूगल ड्राइव, गूगल डॉक्स, गूगल कीप, गूगल चैट और गूगल मीट में भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।