Heavy Snowstorm In Pakistan: 16 people trapped in vehicles die due to heavy snowfall in Pakistan's Murree city

    Loading

    इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) के पर्वतीय रिसॉर्ट शहर मुर्री (Murree) में रातभर हुए भारी हिमपात (Snowstorm) के बीच तापमान शून्य से आठ डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया जिससे अपने वाहनों में फंसे कम से कम 16 लोगों की मौत (Death) हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

    इस्लामाबाद पुलिस के एक अधिकारी अतीक अहमद ने कहा कि 16 मृतकों में से आठ लोग इस्लामाबाद पुलिस के एक अधिकारी नवीद इकबाल के परिजन थे। इस हादसे में इकबाल की भी मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि सभी की मौत ‘हाइपोथर्मिया’ (अत्यधिक ठंड) से हुई।

    गृहमंत्री शेख रशीद अहमद ने कहा कि बर्फ से हजारों वाहन निकाल लिए गए थे लेकिन अब भी एक हजार से ज्यादा वाहन उस क्षेत्र में फंसे हैं। मंत्री अहमद ने कहा कि सारी रात इलाके में चार फुट से अधिक बर्फबारी हुई और यातायात बाधित रहा। उन्होंने कहा कि सहायता के लिए अर्धसैनिक बल और विशेष सैन्य पर्वतीय इकाई को बुलाया गया है।