
एंकरेज (अमेरिका): अमेरिका (America) में अलास्का (Alaska) के कम आबादी वाले ग्रामीण क्षेत्र (Rural Area) में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (Helicopter Crash) हो गया, जिसमें पायलट (Pilot) और चार अन्य लोगों की मौत (Dead) हो गई। मृतकों में चेक गणराज्य (Czech Republic) का सबसे अमीर (Richest) व्यक्ति भी शामिल है। भाड़े पर लिया गया हेलीकॉप्टर एक लॉज से गाइड और अतिथियों को लेकर जा रहा था।
अलास्का स्टेट ट्रूपर्स ने बताया कि शनिवार को हुई दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में मरने वाला पीटर केलनर (Petr Kellner) नामक व्यक्ति चेक गणराज्य का अरबपति व्यवसायी था और फोर्ब्स 2020 की विश्व के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची के अनुसार उसके पास 17 अरब डॉलर की संपत्ति थी।