Russia took a big decision regarding Britain, banning flights in Russian airspace
File

    Loading

    हांगकांग: कोविड-19 (Covid-19) के ओमीक्रोन (Omicron) स्वरूप के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हांगकांग (Hong Kong) ने बुधवार को भारत (India) और सात अन्य देशों से उड़ानों पर दो सप्ताह के लिए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। वहीं, एक जहाज पर सवार करीब 2500 यात्रियों (Passengers) को भी जांच के लिए रोकने का फैसला किया गया।

    भारत, पाकिस्तान (Pakistan), ऑस्ट्रेलिया (Australia), कनाडा (Canada), फ्रांस (France), फिलीपीन (Philippines), ब्रिटेन (Britain) और अमेरिका (America) से यात्री उड़ानों पर दो सप्ताह का प्रतिबंध रविवार से प्रभावी होगा और 21 जनवरी तक लागू रहेगा। हांगकांग की नेता कैरी लाम ने घोषणा की है कि शुक्रवार से दो सप्ताह के लिए शाम छह बजे के बाद रेस्तरां बंद कर दिए जाएंगे। इस अवधि के दौरान खेल के मैदान, बार और ब्यूटी सैलून भी बंद रहेंगे।

    लाम ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमें यह सुनिश्चित करने के लिए महामारी को रोकना होगा कि समुदाय में फिर से कोई बड़ा प्रकोप न हो।” साथ ही कहा कि हांगकांग महामारी की एक और ‘लहर के कगार’ पर पहुंच गया है। पिछले एक सप्ताह में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के संक्रमण के कई मामले आने के बाद ये कदम उठाए गए हैं। मंगलवार को 114 मरीजों के इस स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इनमें ज्यादातर लोग दूसरे देशों से आए थे।

    हांगकांग ने जहाज ‘रॉयल कैरेबियन स्पेक्ट्रम’ पर सवार करीब 2500 लोगों को कोरोना वायरस की जांच के लिए रोक रखा है। रविवार को यात्रा पर निकले जहाज पर नौ यात्रियों के संक्रमित पाए जाने के बाद इसे वापस आने को कह दिया गया। यह जहाज बुधवार को हांगकांग लौट आया और यात्रियों को जांच का परिणाम आने तक जहाज पर ही रहने को कहा गया है। हांगकांग में मंगलवार तक कोविड-19 के कुल 12,690 मामले आ चुके हैं और संक्रमण से 213 लोगों की मौत हुई है।