Missiles Fired

    Loading

    काहिरा. यमन सरकार के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि हूती विद्रोहियों ने सरकार के कब्जे वाले एक शहर में दो मिसाइलें दागी जिससे एक बच्चे समेत कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई।

    प्रांतीय गवर्नर के प्रेस सचिव अली अल घुलिसी के अनुसार, मिसाइलें मारिब शहर के पास रवधा में गिरीं। उन्होंने कहा कि हमले में दो बच्चों समेत कम से कम 10 लोग घायल हो गए। हूती प्रवक्ता ने इस हमले के संबंध में कोई बयान नहीं दिया है।

    यमन, वर्ष 2014 से गृह युद्ध की विभीषिका झेल रहा है जिसमें अब तक 1,30,000 लोग मारे जा चुके हैं और विश्व का सबसे बड़ा मानवता संकट पैदा हो गया है।

    मंगलवार को उसी क्षेत्र में मिसाइलें गिरी जहां इस महीने एक अन्य हमले में हूती विद्रोहियों द्वारा एक मिसाइल दागी गई थी और विस्फोटकों से लदा एक ट्रक एक पेट्रोल पंप से टकराया था। इस घटना में 21 लोग मारे गए थे। (एजेंसी)