अमेरिका के थोर्नटन में चोर-लुटरों ने नहीं, भालू ने की वाहनों में तोड़फोड़

    Loading

    थोर्नटन. अमेरिका (America) के थोर्नटन (Thornton) में वाहनों में हो रही तोड़फोड़ की घटनाओं का पता लगाने के लिए पुलिस ने जब सर्विलांस वीडियो का सहारा लिया तो पता चला कि यह काम किसी चोर-लुटेरे (Thief-Robber) ने नहीं, बल्कि काले रंग के एक भालू ने किया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वाहनों के दरवाजों में लगातार हो रही तोड़फोड़ की घटनाओं का पता लगाने के लिए जब वीडियो फुटेज खंगाली गई तो एक काला भालू एक वाहन का दरवाजा खोलते और उसके भीतर जाता दिखा।

    अधिकारियों का मानना है कि भालू भोजन की तलाश में ऐसा कर रहा था और अन्य वाहनों को नुकसान पहुंचाने के लिए भी वही जिम्मेदार है। पुलिस ने लोगों को सचेत किया है कि वे वाहनों में भोजन न रखें। अच्छी खबर यह है कि यह भालू शायद खतरनाक नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि काले भालू को भगाने के लिए जोर से आवाज करना ही आम तौर पर काफी होता है। (एजेंसी)