इंडियाना: शिक्षकों ने बिना इजाजत काटे ऑटिज्म से पीड़ित बेटे के बाल, स्कूल पर भड़की मां

    Loading

    इंडियानापोलिस. एक मां ने ऑटिज्म से पीड़ित उसके बेटे के बाल उसकी मर्जी के बिना काट देने पर इंडियाना के एक स्कूल ( (Indiana School) पर नाराजगी जताई है। निक्की बैटल (Nikki Battle) ने कहा, “मेरे बेटे के सुंदर घुंघराले बाल थे। अब उसके सिर पर चकते हैं। उन्होंने उसके बाल काट दिए। जोनाथन बैटल हायूम (Jonathan Battle-Hayum) इंडियानापोलिस के लॉरेंस सेंट्रल हाई स्कूल (Lawrence Central High School)  में पढ़ता है। उसने कहा कि एक शिक्षक ने उससे कहा कि अगर उसके बाल काट दिए जाएंगे तो वह “तरोताजा” दिखेगा।

    उसकी मां ने कहा कि उसने स्कूल में किसी को भी अपने बेटे के बाल काटने की इजाजत नहीं दी थी। बैटल ने ‘इंडियानापोलिस स्टार’ से कहा, “हम हिब्रू इजराइली हैं। हमें अपने बाल नहीं कटवाते हैं।”लॉरेंस टाउनशिप स्कूल जिला ने कहा कि उसे धार्मिक मान्यताओं के उल्लंघन के आरोपों की जानकारी नहीं है। उेसे ही एक मामले में मिशिगन में, सात वर्षीय एक बच्ची के पिता ने एक शिक्षक द्वारा बेटी के बाल काट देने पर माउंट प्लेजेंट जिला के खिलाफ पिछले हफ्ते 10 लाख डॉलर का वाद दायर किया था।(एजेंसी)